दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी में दिल्ली पुलिस ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

दिल्ली पुलिस द्वारा आजादपुर मंडी में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए. इस दौरान दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

delhi police corona awareness campaign in azadpur mandi delhi
दिल्ली पुलिस कोरोना जागरूकता अभियान

By

Published : May 23, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में मंडी के अंदर आने वाले लोगों और व्यापारियों में कोविड-19 का खतरा ज्यादा बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा मंडी के अंदर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

आजादपुर मंडी में कोरोना जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ेंः-नसीरपुर सब्जी मंडी: दिल्ली पुलिस ने फुटकर विक्रेताओं को कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

साथी साथ दिल्ली पुलिस की तरफ से मंडी के अंदर आने-जाने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइजरटर का भी वितरण किया गया, जिससे हर कोई मास्क लगाकर आजादपुर मंडी के अंदर आए. साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए इस तरीके के जागरूकता अभियान की बेहद सख्त जरूरत है. खास तौर पर जहां, भीड़भाड़ रहती है. ऐसे में आजादपुर मंडी के अंदर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details