दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलिवेटेड फ्लाईओवर के बावजूद जाम से निजात नहीं, जानिए क्यों ?

प्रशांत विहार बादली इलाके का जाम अभी भी जस का तस बना हुआ है. जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया गया था. फ्लाईओवर बनने के बाद भी नहीं दूर हुई जाम की समस्या.

एलिवेटेड फ्लाईओवर के बावजूद जाम से निजात नहीं

By

Published : Mar 26, 2019, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बाहरी रिंग रोड प्रशांत विहार से बागली के बीच हर रोज़ लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. जाम से निजात के लिए शीला सरकार ने एलिवेटेड फ्लाईओवर की योजना बनाई थी. एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने से लगा कि जाम की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन आलम अभी भी जस का तस बना हुआ है.

एलिवेटेड फ्लाईओवर के बावजूद जाम से निजात नहीं

जाम से निजात नहीं

एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने के बाद प्रशांत विहार को जाम से निजात नहीं मिला. दरअसल प्रशांत विहार से बादली आने पर बागी मेट्रो स्टेशन के पास ही रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर सड़क काफी सकरी हो जाती है.

यात्रियों को हो रही परेशानी

यही वजह है कि वाहनों की भारी आवाजाही के समय यह लंबा जाम लगता है. कुछ ही समय में जाम कई किलोमीटर दूर तक पहुंच जाता है. प्रशांत विहार से निकलने वाले लोग रोज लगने वाले जाम से पूरी तरीके से परेशान हो चुके हैं. जल्द से जल्द जाम से छुटकारा चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details