नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा में स्थित विद्यापति नगर में नालियों का निर्माण नहीं हुआ है. इसके चलते घरों का गंदा पानी रोड पर आ रहा है. इससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
यहां की हालत इतनी ख़राब है कि कॉलोनी का गंदा पानी सर्वोदय स्कूल के मुख्य द्वार पर भर आया है, जिसके चलते स्कूल के बच्चे गंदे पानी से होकर स्कूल जाते हैं.
सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी स्थानीय निवासियों का कहना है की यहां पर सड़क बनाते समय गंदे पानी की नाली के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया था. शुरू में तो लोगो ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया परन्तु अब लोगों को उससे परेशानी हो रही है. उन्होंने ये भी बताया की कॉलोनी में आने और स्कूल जाने के लिए यह एकमात्र मुख्य सड़क है.
स्थानीय लोगों का यहां पर जीना दूभर हो गया है. कई बार लिखित शिकायत भी की गई है, परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है.