नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अगले दो से तीन हफ्तों में मानसून आने वाला है. ऐसे में दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम का फंड खत्म हो जाने से बीमारियों का खतरा और भी बढ़ सकता है.
इस मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर दिल्ली में किसी भी प्रकार की महामारी फैलती है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ केजरीवाल होंगे.
उत्तरी दिल्ली नगरपालिका का हेल्थ बजट खत्म 'बैठक में नहीं की हेल्थ बजट पर चर्चा'जयप्रकाश ने कहा अरविंद केजरीवाल ने 3 दिन पहले निगम की बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने जायजा लिया कि मानसून के लिए क्या-क्या तैयारियां हैं. हालांकि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारी राजधानी में ना फैले इसके लिए निगम ने तैयारियां कर ली है.
वहीं इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निगम के बजट के बारे में कोई बात नहीं की और ना ही हेल्थ बजट जारी किया. निगम के पास इस समय हेल्थ बजट के लिए एक पैसा भी नहीं है.
फंड की किल्लत के लिए केजरीवाल जिम्मेदार
स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने निगम के अंदर हो रही फंड की किल्लत को लेकर सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल निगम को उसके हक का पैसा नहीं दे रहे हैं.
निगम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है कि मानसून आने से पहले सारी तैयारियां कर ली जाए. साथ ही इसके लिए सभी कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे दिया गया है. फिर भी अगर फंड कमी से जो तैयारियां नहीं हो पायीं उसकी जिम्मेदार दिल्ली सरकार होगी