दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 145 नए कोरोना केस, 2 मरीजों की मौत - दिल्ली कोरोना अपडेट

पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. वहीं 24 घंटे के दौरान 145 नए कोरोना केस सामने आए हैं. आज संक्रमण दर और रिकवरी दर में बीते दिन की तुलना में थोड़ी कमी दिख रही है.

delhi corona bulletin
दिल्ली कोरोना अपडेट

By

Published : Feb 21, 2021, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा अब फिर से डेढ़ सौ के करीब पहुंचने लगा है. हालांकि कोरोना संक्रमण दर बीते दिन के 0.24 फीसदी से घटकर 0.23 फीसदी हो गई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार चौथे दिन 0.16 फीसदी है. रिकवरी दर की बात करें तो इसमें थोड़ी कमी हुई है और यह बीते दिन की तुलना में घटकर 98.12 फीसदी हो गई है.

पिछले 24 घंटे में आए 145 नए कोरोना केस

ये भी पढ़ें:-कोरोना का असर कमः सफ़दरजंग अस्पताल में बड़ी संख्या में बिस्तर खाली

24 घंटे में 2 मरीजों की मौत
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि चार दिन पहले दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था. वहीं फरवरी में अब तक तीन दिन मौत के आंकड़े शून्य पर जा चुके हैं. आज हुई मौत के मामलों में दो की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10,900 हो चुका है. वहीं कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.71 फीसदी है.

24 घंटे में आए 145 नए केस
नए कोरोना मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 145 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,37,900 हो गई है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, संक्रमण दर में लगातार कमी आ रही है. अभी यह घटकर 5.33 फीसदी पर आ गई है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 50 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को लगा टीका, शनिवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

होम आइसोलेशन में 467 मरीज
कोरोना रिकवरी में बीते दिन की तुलना में बड़ी कमी दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 97 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,25,929 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. अभी दिल्ली में कुल 1071 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, वहीं इनमें से 467 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं.

एक करोड़ 19 लाख से ज्यादा टेस्ट
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, दिल्ली में अब इनकी संख्या 631 हो गई है. बीते 24 घंटे में 63,813 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 44,673 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 19,140 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,19,71,940 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5751 में से 5329 कोरोना बेड्स खाली हैं, सिर्फ 422 पर ही मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details