नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी की बेगमपुर थाना पुलिस ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान सूरज और सादिल के रूप में हुई है. आरोपी सादिल पर पहले से करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 16 जून को बेगमपुर थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि स्कूटी पर सवार तीन व्यक्तियों ने सेक्टर-24, रोहिणी से उसका मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने शिकायतकर्ता रवि के बयान पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान पता चला कि स्नैचिंग के लिए जिस स्कूटी का उपयोग किया गया था. वह स्कूटी किराड़ी के करण विहार पार्ट-1 की निवासी गीता के नाम पर पंजीकृत पाया गया. पुलिस जब गीता के पास पहुंची तो उसने बताया कि उसका भाई मुकुल ज्यादातर स्विगी डिलीवरी के लिए अपने काम में स्कूटी का उपयोग करता है. पूछताछ करने पर मुकुल ने बताया कि 16 जून को उसका एक दोस्त सूरज किसी को छोड़ने के लिए उसकी स्कूटी ले गया था और शाम को स्कूटी वापस कर दी थी.
पुलिस जब सूरज के पास पहुंची और लगातार पूछताछ करने पर उसने अपराध में अपनी संलिप्तता बताई और छीना गया मोबाइल उसके घर से बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान सूरज ने अपराध में अपने साथी के नाम का भी खुलासा किया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके साथी सादिल को मंगोलपुरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी के मुताबिक, सादिल पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में आधा दर्जन मामले दर्ज है. फिलहाल अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.