नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में जीटी करनाल रोड को चौड़ा करने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है. हर वक्त यहां धूल का गुबार रहता है. जिस वजह से रात के अंधेरे में विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. बीती रात इसी रोड के किनारे सो रहे एक मजदूर को क्रेन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है मनोज सैनी नाम का मजदूर सड़क किनारे सो रहा था. तभी तेज रफ्तार क्रेन यहां से गुजरी और मनोज सैनी के ऊपर चढ़ाती निकल गई. जब क्रेन चालक को इस हादसे के बारे में इल्म हुआ, तो चालक बचने के लिए क्रेन से उतर कर मजदूर पर कंबल डाल कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया.