नई दिल्लीः दिल्ली की तीनों नगर निगम के ग्रुप डी कर्मचारी 3 सितंबर से पूर्ण रूप से हड़ताल पर जा रहे हैं. दरअसल ग्रुप डी कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब हो चुकी है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस नेता मुकेश गोयल से बात की.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी शुरू से ही 'आप' की दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम के बीच में लगातार चल रही नूरा कुश्ती का खामियाजा भुगत रहे हैं. वहीं अब निगम कर्मचारियों को भी लंबे समय से इस नूरा कुश्ती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. निगम में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन देने की जिम्मेदारी भाजपा शासित निगम की है. जिसे निगम निभाने में पूर्णता असफल रही है.