दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP-AAP की राजनीति में फंसे निगम कर्मचारीः मुकेश गोयल - एमसीडी

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने ग्रुप डी के कर्मचारियों का वेतन ना मिलने को लेकर दिल्ली सरकार और निगम के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और 'आप' की सरकारों के बीच में चल रही नूरा कुश्ती की वजह से निगम कर्मचारी परेशान हो रहे हैं.

Congress leader Mukesh Goyal targeted BJP and AAP
मुकेश गोयल

By

Published : Aug 31, 2020, 9:06 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली की तीनों नगर निगम के ग्रुप डी कर्मचारी 3 सितंबर से पूर्ण रूप से हड़ताल पर जा रहे हैं. दरअसल ग्रुप डी कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब हो चुकी है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस नेता मुकेश गोयल से बात की.

कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने बीजेपी-'आप' पर साधा निशाना

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी शुरू से ही 'आप' की दिल्ली सरकार और भाजपा शासित निगम के बीच में लगातार चल रही नूरा कुश्ती का खामियाजा भुगत रहे हैं. वहीं अब निगम कर्मचारियों को भी लंबे समय से इस नूरा कुश्ती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. निगम में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन देने की जिम्मेदारी भाजपा शासित निगम की है. जिसे निगम निभाने में पूर्णता असफल रही है.

दिल्ली में चरमराएगी सफाई व्यवस्था

मुकेश गोयल ने कहा यदि ग्रुप डी कर्मचारी हड़ताल पर गए, तो राजधानी दिल्ली में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरे तरीके से चरमरा जाएगी. जिसकी वजह से दिल्लीवासियों की परेशानी ना सिर्फ दोगुना बढ़ेगी, बल्कि दिल्ली में जगह जगह कूड़े के ढेर लग जाएंगे. साथ ही कर्मचारियों की हड़ताल के बाद कोरोना काल मे दिल्ली में भयावह स्थिति पैदा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details