नई दिल्ली:राजधानी में पिछले 1 सप्ताह से लगातार डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों के मामले काफी तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने AAP सरकार और निगम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
'दोनों ही सरकारें राजनीति कर रही हैं'
नॉर्थ एमसीडी में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली में बढ़ रहे जल जनित बीमारियों के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार और निगम जिम्मेदार है. क्योंकि दोनों ही सरकारें राजनीति कर रही हैं. किसी को भी न तो दिल्लीवासियों की चिंता है ओर न ही निगम कर्मचारियों की.
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल के आरोप.
कर्मचारियों का वेतन जल्द हो जारी
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने आगे बातचीत में कहा कि हम लगातार दिल्ली सरकार पर दबाव बना रहे हैं. जिससे निगम कर्मचारियों का वेतन जल्द से जल्द जारी हो सके. पिछले 5 महीने से निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. जो बेहद दुखद और शर्मनाक है.
कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे जल जनित बीमारियों के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार और निगम दोनों को ही जिम्मेदार ठहराया है. मुकेश गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दोनों ही सरकारें राजनीति कर रही हैं. किसी को भी न तो दिल्ली की जनता की परवाह है और न ही निगम के कर्मचारियों की. कांग्रेस पार्टी निगम कर्मचारियों के वेतन के लिए लगातार दिल्ली सरकार और निगम की सरकार के ऊपर दबाव बना रही है.