नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के तिमारपुर इलाके की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पर रोज 15 से 20 गायें घूमती हुई नजर आती है, जो कई बार हादसों का कारण भी बन जाती हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि डेयरी वाले सुबह-सुबह दूध निकालकर गायों को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से कई बार गायें भी हादसों का शिकार हो जाती हैं.
वहीं पूरा दिन सड़कों पर घूम-घूम कर गायें कूड़ा खाने को मजबर हैं. शाम के समय मालिक दूध के लिए गायों को ले जाता है, लेकिन इनके रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं देता है. जब ईटीवी भारत की टीम तिमारपुर इलाके के उस रोड पर पहुंची, जहां 15 से 20 की संख्या में गायें मौजूद थीं वहीं पर एमसीडी की गाड़ी भीम मौजूद थी.