दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिमारपुर की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, सुध लेने वाला कोई नहीं - तिमारपुर में आवार पशु जमावड़ा

तिमारपुर इलाके में सड़कों पर आवारा घूम रहे पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. इस वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.

्िुि्cattle becoming accidents cause in timarpur delhi
तिमारपुर की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा

By

Published : Jun 19, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:29 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के तिमारपुर इलाके की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पर रोज 15 से 20 गायें घूमती हुई नजर आती है, जो कई बार हादसों का कारण भी बन जाती हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि डेयरी वाले सुबह-सुबह दूध निकालकर गायों को सड़कों पर छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से कई बार गायें भी हादसों का शिकार हो जाती हैं.

वहीं पूरा दिन सड़कों पर घूम-घूम कर गायें कूड़ा खाने को मजबर हैं. शाम के समय मालिक दूध के लिए गायों को ले जाता है, लेकिन इनके रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं देता है. जब ईटीवी भारत की टीम तिमारपुर इलाके के उस रोड पर पहुंची, जहां 15 से 20 की संख्या में गायें मौजूद थीं वहीं पर एमसीडी की गाड़ी भीम मौजूद थी.

तिमारपुर की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा, सुध लेने वाला कोई नहीं

ये भी पढ़ेंः-छतरपुर: NH 148A पर आवारा पशु बने वाहन चालकों के लिए खतरा

एमसीडी की गाड़ी में अधिकारी भी थे, बावजूद इसके गाय की देखरेख और ले जाने का कोई इंतजाम नहीं किया गया. बल्कि एमसीडी की पशु उठाने वाली गाड़ी बिल्कुल खाली थी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details