दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी: नशेड़ियों का अड्डा बन चुके शौचालयों पर MCD की कार्रवाई, बुलडोजर ने किया ध्वस्त

जहांगीरपुरी इलाके में 10 साल पहले बने शौचालय को निगम पार्षद अजय शर्मा ने खुद अपनी निगरानी में तुड़वा दिया है.

MCD शौचालय etv bharat

By

Published : Jul 24, 2019, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में खंडहर हो चुके और नशे का अड्डा बन चुके MCD के शौचालय को तोड़ दिया गया है. ये शौचालय सालों से बंद पड़ा था. जिसके बाद निगम पार्षद ने खुद अपनी निगरानी में इसे तुड़वा दिया.

MCD ने ये शौचालय करीब 10 साल पहले बनवाया था. गंदगी और बदबू की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे. धीरे-धीरे यह शौचालय नशे और जुए का अड्डा बन चुका था. ये शौचालय जहांगीरपुरी के डी-ब्लॉक इलाके की मेन मार्केट में था. जिसके बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे खुद खड़े होकर अपने सामने तुड़वाया.

MCD शौचालय पर चला बुलडोज़र

10 साल पहले बना था शौचालय
दरअसल करीब 10 साल पहले डी ब्लॉक मेन मार्केट रोड पर 10 शौचालयों का निर्माण किया गया था. निगम ने शौचालय बनाए तो थे लोगों की सुविधा के लिए लेकिन कई सालों में ये खंडहर का रूप ले चुके थे. स्थानीय लोगों को सुविधा कम और परेशानियां ज्यादा हो रही थी.

इस जगह से महिलाएं आने-जाने से कतराती थी, क्योंकि शौचालय के अंदर नशा कर रहे लोग उनके साथ छेड़खानी करते थे. साथ ही अपराधियों के लिए भी यह छुपने की एक महफूज जगह बन चुकी थी. जिसके बाद निगम से परमिशन लेने के बाद स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा ने इसे तुड़वा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details