नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के कई जगहों पर शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण अभियान चला रही है. इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कई जगह प्रदर्शन किया. रोहिणी स्थित मधुबन चौक पर भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. सबने मांग करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया तो छोटी मछली है वास्तव में इस पूरे घोटाले का सरगना दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. इसलिए उनको इस्तीफा देना चाहिए.
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है और बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यहां जमा हुए और आज बुधवार को दोपहर के बाद प्रदर्शन किया. बता दें आबकारी नीतियों को लेकर शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का नाम लिया जा रहा था और आखिरकार पूछताछ के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. उन्हें 4 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपों में घिरे हुए मनीष सिसोदिया से लगातार पूछताछ की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अब भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए दिल्ली में कई जगह पर प्रदर्शन किया.