नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के दफ्तर में घरेलू उद्योगों के लिए नए लाइसेंस मॉड्यूल का उद्घाटन किया है. जिसमें अधिकारियों समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
मनोज तिवारी ने घरेलू उद्योगों के लिए नए लाइसेंस मॉड्यूल का किया उद्घाटन सांसद मनोज तिवारी ने किया उद्घाटन
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने अब 9 मजदूरों और 11 किलोवाट मीटर तक के घरेलू उद्योगों के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा विकसित ऑनलाइन लाइसेंस मॉड्यूल का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के मेयर अवतार सिंह, डिप्टी मेयर योगेश वर्मा, स्थायी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश, तिलकराज कटारिया और निगम के सभी आला अधिकारियों समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
लोगों तक पहुंचाई जाए सुविधा
सांसद मनोज तिवारी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम को बधाई देते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, कि मैं ऑनलाइन लाइसेंस मॉडल का उद्घाटन कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि निगम में हमारी प्राथमिकता रहती है कि सभी कार्यों को ऑनलाइन के जरिए नागरिकों तक पहुंचाया जाए. ऑनलाइन होने से लोग इस काम की सुविधा जल्द उठा सकेंगे.
घरेलू उद्योगों की बढ़ रही मांग
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वक्त के साथ घरेलू उद्योगों की मांग बढ़ती जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए सभी घरेलू उद्योगों के दायरे को हम 9 मजदूरों और 11 किलोवाट मीटर तक बढ़ा रहे हैं. पहले पांच से छह लोगों को ही लघु उद्योग में जुड़ने की मंजूरी थी. वहीं अब इस दायरे को बढ़ाकर 9 कर दिया गया है जिससे कि अब एक आम नागरिक को ना सिर्फ फायदा होगा बल्कि लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
112 घरेलू उद्योगों को दी गई जगह
साथ ही मेयर अवतार सिंह ने बताया कि घरेलू उद्योगों में लगे सभी नागरिक अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम की वेबसाइट www.mcdonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे निगम के कार्य में न सिर्फ पारदर्शिता आएगी. बल्कि नागरिकों को भी एक बेहतर प्रणाली के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त हो सकेंगे. आपको बता दे इस मॉड्यूल के अंतर्गत 112 घरेलू उद्योगों को जगह दी गई है, जिसकी लिस्ट एमसीडी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.