नई दिल्ली: सरकारी स्कूलों में अभिभावकों के साथ मीटिंग का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है. विधायक कपिल मिश्रा के बाद बीजेपी भी SMC मीटिंग का विरोध कर रही है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई में विधायकों ने मामले की शिकायत LG से की है और जांच की मांग की है.
दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुलाकात के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही है. जिसको लेकर मनोज तिवारी के साथ बीजेपी विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर शिकायत की और जांच की मांग की. नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर सरकारी पैसे से चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया था.
जबरन अभिभावकों को दी जा रही कसम-विजेंद्र गुप्ता
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि AAP के विधायक और पदाधिकारी, अभिभावकों को जबरन सरकारी स्कूलों में बुलाकर सरकारी खर्चें से मीटिंग कर आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को वोट देने की कसम दिलवा रहे हैं.