दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तरी बाहरी दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों से दो ऑटो लिफ्टर अरेस्ट - northern outer Delhi crime

उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में पुलिस दो अलग-अलग स्थानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां अलग-अलग थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

Auto lifter arrest
ऑटो लिफ्टर अरेस्ट

By

Published : May 28, 2020, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच दोपहिया वाहन भी बरामद किए. पुलिस लगातार इन वाहन चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे पूरे के पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके. साथ ही इलाके में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर भी लगाम लगाई जा सके.

पुलिस को मिली कामयाबी

भलस्वा डेरी इलाके में वाहन चोर अरेस्ट

उत्तरी बाहरी जिला पुलिस दो अलग-अलग स्थानों को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां अलग-अलग थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पहली कामयाबी पुलिस को भलस्वा डेयरी पुलिस थाना इलाके के मुकुंदपुर में मिली. जहां मुकुंदपुर श्मशान घाट के पास पुलिस ने अनिल उर्फ अनीश नाम के एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की 4 दोपहिया वाहन भी बरामद किए. जिनमें से दो बुराड़ी थाने के हैं और दो भलस्वा थाना इलाके से चोरी की गए थे.

शाहबाद डेयरी थाना पुलिस को भी मिली कामयाबी

पुलिस को दूसरी कामयाबी शाहबाद डेयरी थाना इलाके में मिली. जहां शाहबाद डेयरी थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया. हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश और कॉन्स्टेबल उमेद ने जय सिंह नाम के 20 साल के एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया. जिसने रोहिणी नॉर्थ एरिया से एक बाइक चुराई थी. पुलिस ने उसके पास से बाइक बरामद की है. अब पुलिस लगातार उससे पूछताछ में जुटी है. जिससे रोहिणी इलाके में जिन वारदातों को अंजाम दिया गया था. उन सभी मामलों का खुलासा किया जा सके.

उत्तरी बाहरी जिला पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारियों से लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों में लगाम लगने की उम्मीद लगाई जा रही है. फिलहाल पुलिस लगातार इन दोनों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details