नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस गुरुवार को यानी आज है, इस साल दिल्ली पुलिस का 76वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हो रहे 6 मोबाइल फॉरेंसिक वाहनों को भी जनता को समर्पित करेंगे. वहीं, दिल्ली पुलिस भी नई वर्दी में नजर आएगी.
डीसीपी स्पेशल सेल इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस की स्पेशल सेल स्थापना दिवस पर पुलिस नई वर्दी पहनेगी. हालांकि इससे पहले दिल्ली के कुछ अधिकारियों ने यह वर्दी पहनी है. दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर दिल्ली पुलिस स्वाट टीम के लिए नई वर्दी पैटर्न प्रस्तुत कर रही है, जो दिल्ली में शहरी परिदृश्य के लिए अधिक अनुकूल है. जिसके साथ दिल्ली पुलिस का स्वाट स्क्वायड परेड में नए प्रारूप को प्रदर्शित करेगा. परेड में कुल 71 कमांडो हिस्सा लेंगे, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल रहेंगे. वहीं देश की सबसे स्मार्ट फ़ोर्स एनएसजी के कमांडो की वर्दी के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए स्पेशल सेल के अधिकारियों को वर्दी दी जा रही है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्थापना साल 1948 में पंजाब पुलिस से अलग होने के बाद 16 फरवरी को हुई थी. इस दिन दिल्ली पुलिस के मुखिया का कार्यभार डब्लू डी मेहरा ने संभाला था और वह दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर थे. उसके बाद से लगातार हर साल 16 फरवरी का दिन दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. जानकारी के अनुसार बीते 75 सालों में दिल्ली पुलिस के कई प्रारूप बदले हैं. दिल्ली में पुलिस के इतिहास की बात करें तो दिल्ली में पुलिस की व्यवस्था की शुरुआत करीब 800 साल पुरानी मानी जाती है, तब दिल्ली की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी शहर के कोतवाल करते थे. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के दादा पंडित गंगाधर नेहरू दिल्ली के आखरी कोतवाल थे. उस समय शहर के कोतवाल से आधुनिक दौर में दिल्ली पुलिस ने लंबी दूरी तय की है.