दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD में मनाया गया 70वां संविधान दिवस, अधिकारियों ने ली शपथ - नॉर्थ MCD अधिकारियों ने ली शपथ

गुरुवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 70वां सविंधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मेयर ने निगम के सभी अधिकारियों को शपथ दिलाई.

constitution day, north mcd
नॉर्थ MCD में मनाया गया 70वां संविधान दिवस

By

Published : Nov 28, 2019, 1:01 PM IST

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के मेयर अवतार सिंह ने गुरुवार को 70वां संविधान दिवस मनाया. इसको लेकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविक सेंटर के मुख्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आयुक्त वर्षा जोशी के साथ दूसरे सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

नॉर्थ MCD में मनाया गया 70वां संविधान दिवस

कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों ने मौलिक कर्तव्यों के अनुपालन की प्रतिज्ञा ग्रहण की और भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

'बाबा साहेब ने संपूर्ण राष्ट्र को किया एक'
इस अवसर पर मेयर अवतार सिंह ने कहा कि संविधान में उल्लेखित सभी बातों को हमें अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमें मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए. मेयर ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधा है.

नॉर्थ MCD अधिकारियों ने ली शपथ

शिकायत आने पर होगी कार्रवाई
इस अवसर पर मेयर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ किया कि निगम के अधिकारियों के खिलाफ जो भी शिकायत आएगी उसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details