दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: आर्ट्स के 4 विषयों का सिलेबस हो सकता है चेंज, विरोध जारी

प्रोफेसर विजय वर्मा ने बताया कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनका मानना है कि जो सिलेबस बदला जा रहा है, उसमें गलत चीजें जोड़ी जा रही हैं. जोकि कैंपस के माहौल के लिए गलत है.

यूजी के 4 विषयों का सिलेबस हो सकता है चेंज etv bharat

By

Published : Jul 20, 2019, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच बताया जा रहा है कि इस सत्र से अंडर ग्रैजुएट के चार कोर्स का सिलेबस बदला जा सकता है. जिसमें आर्ट्स, पॉलीटिकल साइंस, सोशलॉजी, हिस्ट्री और इंग्लिश विषयों के यूजी कोर्स शामिल हैं. हालांकि इसका कई छात्र और प्रोफेसर विरोध भी कर रहे हैं जिसके कारण अभी यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

यूजी के 4 विषयों का सिलेबस हो सकता है चेंज


चार विषयों में नया सिलेबस पढ़ेंगे छात्र

इस मामले पर ईटीवी भारत ने दयाल सिंह कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विजय वर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में यह मुद्दा रखा गया था. जिसमें कहा गया था कि इन चार विषयों के सिलेबस नए सत्र से बदले जा सकते हैं. हालांकि कुछ छात्र और टीचर सिलेबस में जोड़ी गई चीजों का विरोध कर रहे हैं.

सिलेबस बदले जाने का किया जा रहा विरोध

प्रोफेसर विजय वर्मा ने बताया कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उनका मानना है कि जो सिलेबस बदला जा रहा है, उसमें गलत चीजें जोड़ी जा रही हैं. जोकि कैंपस के माहौल के लिए गलत है. जाति, धर्म और सांप्रदायिकता की चीजें सिलेबस में जोड़ना और बच्चों को पढ़ाना सरासर गलत है, जिसका कुछ छात्र और टीचर विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर हाल ही में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में भी विरोध देखने को मिला था.


मामले पर हो रही अभी चर्चा

प्रोफेसर विजय वर्मा का कहना था कि कॉमर्स और साइंस के विषयों के सिलेबस नहीं बदले जा रहे हैं. केवल आर्ट्स के चार विषयों के सिलेबस को बदले जाने की बात की गई है. हालांकि अभी इस पूरे मामले पर चर्चा होनी है और सभी प्रोफेसर, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य की राय के बाद ही यूनिवर्सिटी की ओर से कोई फैसला लिया जायगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details