नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में 30 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सरगना सहित क्षेत्र के सेक्टर 44 के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस ने असलाह, कारतूस, सोने के जेवर सहित घटना में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद की है.
गाड़ी में सवारी बना बिठाता और फिर लूट वेता सबकुछ! 8 गिरफ्तार नोएडा स्थित थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सेक्टर 40 के यूटर्न के पास से 8 लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी गाड़ियों में सवारी बैठा कर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपियों में रवि कुमार, शिव कुमार, पुष्पेंद्र, मनोज ,मनीष, जावेद, कमल उर्फ कल्लू और भोले राम है. यह लोग नोएडा दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के क्षेत्रों में अब तक करीब 30 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इनका अपना गिरोह है, जो हथियार के बल पर एनसीआर में लूट की वारदातों को अंजाम देता है. इस गैंग के लोग किसी भी राहगीर को पकड़कर हथियार के बल पर उसके साथ लूट करते हैं या एटीएम कार्ड से पैसा निकलवा लेते थे. इन बदमाशों पर अब तक15 मुकदमे दर्ज हुए मिले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने 30 मामलों के बारे में बताया है. आरोपियों की जानकारी अन्य जिलों से भी जुटाई जा रही है.