नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय वायु सेना द्वारा आज सुबह पाकिस्तान में घुसकर मिराज लड़ाकू विमान से करीब हजार किलो बम गिराए जाने की खबर जैसे ही फैली हर हिंदुस्तानी में एक उत्साह का माहौल बन गया. भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए इस हमले से हर नागरिक उत्साहित दिख रहा है. क्या है लोगों की प्रतिक्रिया आइये जानते हैं-
पाकिस्तान पर एयर अटैक से लोग गदगद, बोले- हमला बेहतरीन काम, शुक्रिया मोदी जी
भारतीय वायु सेना द्वारा आज सुबह पाकिस्तान में घुसकर मिराज लड़ाकू विमान से करीब हजार किलो बम गिराए जाने की खबर जैसे ही फैली हर हिंदुस्तानी में एक उत्साह का माहौल बन गया.
कुछ लोगों का कहना है कि यह 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर हुए हमले का एक छोटा सा जवाब है, साथ ही कहा कि ऐसे हमले अभी और भी भारत को करने चाहिए.
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान में घुसकर किए गए हमले को नोएडा के लोग बहुत ही अच्छा कदम बता रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे देश के सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले का यह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब है. भारत को और भी कई हमले इस तरह के पाकिस्तान के ऊपर करने चाहिए ताकि उसको एहसास हो कि जितने भी आतंकी है उनको भारत खत्म कर के रहेगा. नोएडा में लोगों ने इस हमले को काफी सराहा है. इस कदम के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ ही सैनिकों को भी धन्यवाद दिया.