बता दें कि नोएडा का जिला अस्पताल आए दिन किसी न किसी मामले में विवाद में घिरा ही रहता है. अस्पताल के कभी अस्थाई कभी स्थाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं. अब जिला अस्पताल में एक नया मामला सामने आया है.
'वेतन ठेकेदार और बिचौलिए खा जाते'
वहां अस्थाई रूप से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन जो नोएडा प्राधिकरण से मिलता है, उसे ठेकेदार और बिचौलिए खा जाते हैं. जिसके चलते मूल वेतन से काफी कम वेतन मिल रहा है. जिससे परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल है. इस बात को लेकर उनका कहना है कि नोएडा प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और अस्पताल के सीएमएस से कई बार शिकायत की जा चुकी है पर किसी का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है.