दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चलाते हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, 'तीसरी आंख' की आप पर नजर है - greater noida

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अगर आप अपना वाहन चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए. ट्रैफिक विभाग अब सड़क पर आप से लड़ाई नहीं करेगा. ना ही सड़क पर आपका चालान काटेगा. अब कैमरे के माध्यम से ट्रैफिक विभाग चालान करेगा. और आपके घर चालान पहुंच जाएगा.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चलाते हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, 'तीसरी आंख' की आप पर नजर है

By

Published : Feb 13, 2019, 3:08 AM IST

नोएडा ट्रैफिक विभाग नोएडा मेट्रो रेल के प्रारंभ होने से ग्रेटर नोएडा के आसपास हो रही यातायात अव्यवस्था हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर परी चौक मेट्रो स्टेशन व गोल चक्कर के आसपास 1 मिनट से अधिक देर तक खड़े वाहनों के चालान काटे गए.

एचटीएमएस के कैमरे की मदद से वीडियो से फोटो खींच चालान काटे गए. इस अभियान में ट्रैफिक विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 21 आटो और 16 बसों के ट्रैफिक विभाग ने चालान काटे.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में चलाते हैं वाहन तो हो जाएं सावधान

ट्रैफिक विभाग ने जहा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 21आटो और 16 बसों के चालान काटे. वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर निर्धारित लेन का उल्लंघन करने पर 32 बस और भारी वाहनों के चालान किए गए.

इस अभियान के संबंध में एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने कहा कि जनसामान्य से यह अनुरोध है कि कृपया नियमों का पालन करें साथ ही किसी भी स्थिति में अपने आप को सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details