नई दिल्ली: देश मे चीन के प्रति जो गुस्से कि शरुआत हुई थी वो थमने का नाम ही नहीं ले रही है. तभी तो देश के कोने-कोने में चीन का विरोध लगातार जारी है. आज भी आर के पुरम सेक्टर 6 मे पूर्व निगम पार्षद धर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला बनाकर पुरे मार्केट मे घुमाया और फिर चप्पलों से पिटाई करते हुए उसमे आग लगा दी. साथ ही भारत माता कि जय और वन्दे मातरम और वीर भारतीय सैनिक जिंदाबाद के नारे लगाए गए. वहीं वीर भारतीय शहीद जवानो को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई
युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला, शहीदों दी श्रद्धांजलि - R k Puram delhi
LAC पर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिको के साथ कायरतापूर्ण हरकत से पूरा देश गुस्से मे हैं. खासतौर पर ये गुस्सा युवाओं मे देखने को मिल रहा है.
युवाओं ने भारतीय वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
लोगों ने पूरी मार्केट मे घूम घूम कर दुकानदारों और ग्राहकों से चाइना का सामान नहीं खरीदने की अपील की. युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री वीर शहिदों का बदला चाइना से जरूर ले. तभी देश में लोगों का गुस्सा शांत होगा. वहीं युवाओं ने ऐलान किया कि जब तक चाइना से बदला नहीं ले लिया जाता तब तक आर के पुरम विधानसभा मे लगातार वे लोग इसी तरह चीन का विरोध करते रहेंगे.
Last Updated : Jun 20, 2020, 12:39 PM IST