दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

9 साल से नहीं हो रही थी सुनवाई, युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास तो होश में आई पुलिस - delhi ncr news

नोएडा कमिश्नर कार्यालय के बाहर बुधवार को एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि युवक का पिछले कई सालों से जमीन का विवाद चल रहा है, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसलिए युवक ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया.

पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Feb 15, 2023, 7:32 PM IST

पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 108 स्थिति पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपनी बातों को पुलिस से कहने के दौरान अपने ऊपर किरासन तेल डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने युवक को समय रहते पकड़ लिया. इसके बाद उसे संबंधित थाने पर समस्या के निस्तारण के लिए भेजा गया.

बताया जा रहा है कि आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक अपने पिता के साथ कुछ समय पहले पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात करके प्रार्थना पत्र दे चुका था, पर संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते युवक ने यह कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस आत्मदाह करने वाले युवक से बातचीत करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, युवक का 2014 से चकरोड का विवाद चल रहा है. उसके घर के सामने से एक सड़क बनाई जा रही है. जबकि राजस्व विभाग एवं अथॉरिटी का कहना है कि इन्होंने सरकारी जमीन कब्जा कर रखा है और इस मामले में इनको नोटिस दिया गया है. मामला कई वर्षों से लंबित चल रहा है और इसकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसे लेकर युवक ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आत्मदाह की कोशिश की. वहीं, पुलिस इस मामले को हल करने के लिए पत्राचार कर रही है. मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल नोएडा को दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी को आदेश दिया है कि वह मौके पर जाकर मामले की जांच करें और जल्द ही जांच की रिपोर्ट दे.

इसे भी पढ़ें:गरज रहा DDA का बुलडोजर, अब जाकिर नगर इलाके में हुई अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

नोएडा की पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह सूरजपुर के थाना क्षेत्र का मामला है, जिसे लेकर पिता और पुत्र मेरे पास आए थे. उनके प्रार्थना पत्र पर एडीसीपी सेंट्रल जोन को मामले की जांच सौंपी गई है. जो भी मामले में सच निकल के आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करके दबाव बनाने का प्रयास किया गया है. आत्मदाह करने वाला युवक पूर्व में जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा हरौला में मोबाइल टावर में लगी भीषण आग, कोई जनहानि

ABOUT THE AUTHOR

...view details