नई दिल्ली/यमुनानगर:हथिनी कुंड बैराज से 5 राज्यों को पानी की सप्लाई होती है. इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. इस समय यमुना में हथिनी कुंड बैराज पर मात्र 1502 क्यूसेक पानी बह रहा है, जिसमें से 1150 क्यूसेक पानी हरियाणा में सप्लाई किया जा रहा है. जबकि 761 क्यूसेक पानी दिल्ली में सप्लाई किया जा रहा है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, 352 क्यूसेक पानी यमुना में पशु पक्षियों के लिए छोड़ा जाता है.
हथिनी कुंड बैराज के अधिकारी शेर सिंह ने बताया कि दिसंबर से मार्च तक पानी की लगभग ऐसी ही स्थिति रहती है. लेकिन इस वर्ष यमुना के कैचमेंट एरिया में बारिश कम होने के चलते स्थिति पहले से बहुत खराब है. उन्होंने बताया कि 2015 में भी इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी. जब यमुना के कैचमेंट एरिया में बारिश कम हुई थी.