नई दिल्ली :छत्रसाल स्टेडियम पर हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में बीते 18 दिनों से सुशील फरार चल रहा है. ऐसे में पुलिस को उसके पंजाब में छिपे होने की जानकारी मिली है. उधर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल से सुशील पहलवान के खिलाफ एक्शन की मांग की है. उन्होंने कहा है कि फरार चल रहे सुशील को दिए गए सभी अवार्ड उनसे वापस ले लेने चाहिए. इसके लिए उपराज्यपाल तुरंत राष्ट्रपति से सिफारिश करें.
दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मांग की है कि वह हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की तरफ ध्यान दें. हत्या के मामले में वह दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित चल रहा है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित हो रखा है.
ये भी पढ़ेंः जानिए सुशील के पास बचे हैं क्या कानूनी विकल्प, मिलेगी अग्रिम जमानत या जाना होगा जेल