नई दिल्ली:भारत जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है और भारत के लिए यह गौरव की बात है. इधर, देश की राजधानी दिल्ली में जी 20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाने के लिए विभिन्न चरणों पर काम किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के इतिहास को अपने में समेटे हुए दिल्ली के विभिन्न दरवाजों पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एएसआई ने काम करना शुरू कर दिया है. जब विदेशी मेहमान दिल्ली में होंगे तो उन्हें नए अंदाज में दिल्ली के चर्चित गेट देखने को मिलेंगे. दिल्ली के इतिहास का झरोखा बने हुए दिल्ली गेट, तुर्कमान गेट, लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया गेट व शेरशाह सूरी गेट समेत कई दरवाजे को संवारने का काम एएसआई ने शुरू कर दिया है.
आकर्षण का केंद्र बनेंगे दरवाजेः एएसआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जब दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए तब दिल्ली में इन गेट पर संरक्षण कार्य और इस पर रंगरोगन का कार्य शुरू हुआ. हालांकि, सभी दरवाजों पर साल में एक बार संरक्षण कार्य जरूरी होता है. क्योंकि बरसात और गर्मी के चलते गेट की दीवार पर लगा प्लास्टर गिरने लगता है. भारत जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इसे लेकर एक बार फिर से संरक्षण कार्य शुरू किया गया है. अभी फिलहाल, जहां जहां से प्लास्टर गिरा है और दरार आई हैं उन्हें चुने के घोल से भर दिया जाएगा. और लाइटिंग का काम इसके बाद शुरू किया जाएगा.