दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली का चप्पा-चप्पा होगा WIFI से लैस, कनॉट प्लेस से हो गई है शुरुआत - CONNAUGHT PLACE

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद स्मार्ट सिटी प्लान के तहत वाईफाई लगाने का काम कर रहा है. जिसमें स्कूलों और अस्पतालों को भी वाई-फाई की सुविधा से जोड़ा जाएगा.

नई दिल्ली का चप्पा-चप्पा होगा WIFI लैस

By

Published : Jun 28, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:48 PM IST

नई दिल्ली: NDMC स्मार्ट सिटी प्लान के तहत नई दिल्ली को पूरी तरह से वाईफाई से लैस करने जा रही है जिसकी शुरुआत पूरे कनॉट प्लेस को वाईफाई से कनेक्ट करके की गई है. wifi सुविधा को यहां आने वाला हर व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि इसमें डाटा की लिमिट तय कर दी गई है.

अब्दुल वाहिद अंसारी, एनडीएमसी के ज्वाइंट डायरेक्टर

कूपन से मिलेगा इंटरनेट सेवा का लाभ

यूजर्स की सुविधा के लिए कूपन लेकर भी इंटरनेट को यूज किया जा सकता है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद स्मार्ट सिटी प्लान के अंतर्गत ये सब करने जा रहा है. जिसमें स्कूलों और अस्पतालों को भी वाई-फाई की सुविधा से जोड़ा जाएगा.

एनडीएमसी कनॉट प्लेस की मार्केट को पूरी तरह से वाईफाई से लैस कर चुका है. जिसका काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. एनडीएमसी के ज्वाइंट डायरेक्टर अब्दुल वाहिद अंसारी ने बातचीत के दौरान बताया कि वो उम्मीद करते हैं वाईफाई डाटा दिया जा रहा है तो इसका गलत इस्तेमाल नहीं होगा ओर लोग उस डाटा का इस्तेमाल जरूरी चीजें सर्च करने के लिए, शॉपिंग के लिए, आसपास की दुकानें सर्च करने के लिए करेंगे.

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि NDMC के कनॉट प्लेस क्षेत्र में कुछ स्मार्ट पोल लगाए हैं. जिसकी सहायता से लोग ना सिर्फ आसपास की चीजें सर्च कर सकते हैं बल्कि सभी जरूरी चीजों का पता भी लगा सकते हैं.

वहीं लोग इस योजना की काफी सराहना कर रहे हैं. खासतौर पर एनडीएमसी ने अपने अस्पतालों और स्कूलों को इस सुविधा से जोड़ने का प्लान बनाया है जो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details