नई दिल्लीःकोरोना महामारी को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के दंत संकाय द्वारा 'ब्लैक फंगस ऑल यू नीड टो नो' (Black Fungus All You Need To Know) विषय पर एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया. वेबिनार के दौरान महामारी के रूप में उभर रहे ब्लैक फंगस से संबंधित सभी जानकारियां दी गई.
जामिया दंत विभाग ने आयोजित किया वेबिनार
बता दें कि जामिया दंत विभाग (Jamia Dental Department) द्वारा आयोजित वेबिनार में डेंटल फैकल्टी के डीन डॉ. संजय सिंह ने ब्लैक फंगस (Black Fungus disease) के वर्तमान परिदृश्य पर विचार साझा किए. वहीं डॉ. ईश्वर सिंह ने इस रोग के सभी बुनियादी और वैज्ञानिक कारण बताया. उन्होंने बताया कि इस बीमारी के क्या संभावित कारण हो सकते हैं. इसका क्लिनिकल मेनिफेस्टेशन क्या है और किस तरह से इसका उपचार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में ब्लैक फंगस के मामले बढ़कर हुए 620, अस्पतालों में रोजाना बढ़ रही मरीजों की संख्या
वेबिनार में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग
बता दें कि इस वेबिनार में ब्लैक फंगस (Black Fungus disease) से संबंधित कई बातों पर चर्चा की गई. जो भी मिथ्या तथ्य थे, उसे भी दूर करने की कोशिश की गई. वहीं बता दें कि इस वेबिनार में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के 706 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें दिल्ली-एनसीआर और देश के अन्य हिस्सों की डॉक्टर और आम लोग शामिल रहे. इसके अलावा लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिए गए.
कुलपति ने की आयोजकों की सराहना
वहीं इस वेबिनार के आयोजन को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (Vice Chancellor Professor Najma Akhtar) ने आयोजक समिति के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस गंभीर बीमारी के रूप में उभर रही है, जिसे 14 राज्यों ने महामारी घोषित किया है. ऐसे में अज्ञात बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने और उन्हें इस बीमारी से परिचय कराने को लेकर जो वेबिनार आयोजित हुआ वह काबिले तारीफ है.