नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में रविवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. यहां गर्जन के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो रही है. जबकि 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली है. बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में शनिवार को आसमान साफ रहा. तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में डेढ़ डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई. IMD के अनुसार रविवार को भी आकाश में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान लगाया. इस दौरान तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. इसके बाद अगले सप्ताह तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. वहीं एनसीआर में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार है. एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में हवा सबसे स्वच्छ, यानी संतोषजनक श्रेणी में रही है.