नई दिल्ली:उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चल रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर का पारा गिरा दिया है. दिन में धूप नहीं निकलने के कारण सुबह-शाम एक जैसी ठंडक रह रही है. लोग घरों के बाहर अलाव जलाकर इस ठंड से मुकाबला कर रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई है. कोहरे की वजह से रेल यातायात और हवाई यातायात पर भी इसका असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, इस कड़ाके की ठंड के बीच प्रदूषण से लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में तेज हवाओं की वजह से औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 दर्ज किया गया है. बीते कई सप्ताह बाद AQI 300 से नीचे दर्ज किया गया है.
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार यानी 10 जनवरी को ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आज सुबह दिल्ली का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है. 11 से 15 जनवरी के बीच की बात करें तो इस दौरान अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहने का अनुमान है. हल्के से मध्यम कोहरा सुबह के वक्त परेशान कर सकता है. एनसीआर के फरीदाबाद में तापमान सात डिग्री, गुरुग्राम में सात डिग्री, गाजियाबाद में सात डिग्री, ग्रेटर नोएडा में आठ, नोएडा में आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.