नई दिल्ली:उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं से दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिर रहा है. दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाने से कुछ हिस्सों में दृश्यता प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. एनसीआर में घने कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है. दिल्ली-NCR में आज इतना कोहरा है कि 10 मीटर दूर की चीज बिल्कुल भी नहीं दिख रही है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली में देर रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से ट्रेन और हवाई यातायात पर भी इसका काफी असर पड़ रहा है. ठंड और कोहरे के बीच प्रदूषण भी अपना असर दिख रहा है. रविवार सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 456 दर्ज किया गया है जो बहुत ही खराब श्रेणी में आता है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं कुछ जगहों पर शीत लहर जारी रहेगी. शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है. सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. वहीं, फरीदाबाद में 7 डिग्री, गाजियाबाद में 6 डिग्री, गुरुग्राम में 7 डिग्री, नोएडा में 7 डिग्री और ग्रेटर नोएडा मैं 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.