दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Updates: आज दिल्ली में बारिश के संकेत, जानें कैसे रहेगा मौसम - दिल्ली में आज का मौसम

मौसम विभाग (meteorological Department) के पूर्वानुमानों की मानें तो आज यानी सोमवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार रहेंगे. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 25 तो वहीं अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

weather-update-for-delhi-today
दिल्ली में बारिश के संकेत

By

Published : Jun 7, 2021, 5:34 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:57 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक बार फिर बारिश(rain) देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग(meteorological department) का कहना है कि इस दौरान राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश(light rain in delhi) होगी और यही बारिश गर्मी भी बढ़ाएगी. यानि हल्की बारिश के चलते उमस बढ़ेगी जो लोगों को चुभेगी.



पूर्वानुमान है कि यहां इलाकों में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 व न्यूनतम(Minimum Temperature) 25 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.



इससे पहले रविवार को भी राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाएं जताई थी, लेकिन कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश के अलावा कहीं बारिश नहीं हुई. रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे के अंतराल में यहां दिल्ली में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

दिनभर किस इलाके में बारिश नहीं हुई

रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान जहां 24 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 41 फीसदी से 84 फीसदी तक दर्ज किया गया.

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details