नई दिल्ली:मौसम विभाग ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि यह राजधानी दिल्ली में यास तूफान का कोई असर नहीं होगा. लिहाजा यहां के मौसम में भी किसी बदलाव के संकेत नहीं हैं. आज यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश नहीं होगी. यहां आज याश तूफान का कोई असर नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-IMA ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आज 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के लोगों को सुबह से ही गर्मी का सामना करना पड़ेगा. शाम होते-होते यहां तापमान के 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.
बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री
इससे पहले बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी का स्तर यहां 19 फ़ीसदी से 64 फीसदी तक रहा.