दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNUSU Election: धारा 370 हटाने और मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दों पर छात्र कर रहे मतदान - ईटीवी भारत दिल्ली

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी छात्र संगठन मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर प्रचार कर रहे हैं. वाम दल के विधार्थी जहां लाल सलाम का नारा दे रहे हैं. वहीं ABVP के छात्र भारत माता की जय के साथ प्रचार कर रहे हैं.

JNU में मतदान की प्रक्रिया सुबह से जारी etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 5:40 PM IST

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया जारी है. करीब 9 हजार स्टूडेंट वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से ही छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया.

JNU में मतदान की प्रक्रिया सुबह से जारी

JNU के छात्र-छात्राओं ने ईटीवी भारत से कहा कि हम अंतराष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं बल्कि एक छात्र के मुद्दों पर मतदान करेंगे.

वहीं चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी छात्र संगठन मतदान केंद्र के बाहर खड़े होकर प्रचार कर रहे हैं. वाम दल के विधार्थी जहां लाल सलाम का नारा दे रहे हैं. वहीं ABVP के छात्र भारत माता की जय के साथ प्रचार कर रहे हैं.

बता दें कि यूनिवर्सिटी में बुधवार को प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया गया था. जिसमें विभिन्न छात्र इकाइयों के उम्मीदवारों ने पूरे जोर शोर से अपने मुद्दों को छात्रों के बीच रखा. प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान कैंपस के मुद्दों के अलावा धारा 370 हटाने और मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details