दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUTA Election: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव के लिए मतदान आज, जानें किनके बीच है कांटे की टक्कर - डूटा चुनाव के लिए मतदान आज

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA Election) चुनाव के लिए आज मतदान होने हैं. इसमें लेफ्ट और आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन ने साझा उम्मीदवार के तौर पर आदित्य नारायण मिश्र को मैदान में उतारा हैं. जिनका मुकाबला राइट विंग के उम्मीदवार डॉ. एके भागी से होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 6:44 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA Election) चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होना है. इसी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा. इस बार लेफ्ट और आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन एकेडमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलेपमेंट टीचर्स एसोसिएशन (एएटीडीए) एकजुट होकर डूटा अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. एएटीडीए की तरफ से आदित्य नारायण मिश्र अध्यक्ष पद के लिए राइट विंग के शिक्षक संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के उम्मीदवार ए के भागी के साथ सीधा मुकाबला करेंगे.

उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करीब 9700 से अधिक शिक्षक मतदाता करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए आदित्य नारायण मिश्रा और एनटीडीएफ के डॉ. एके भागी (दयाल सिंह कॉलेज) आमने-सामने हैं. जहां एक तरफ डॉ. भागी दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं तीन बार डूटा अध्यक्ष और दो बार फेडकुटा के अध्यक्ष रहे आदित्य मिश्रा चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं 15 सदस्यीय डूटा कार्यकारिणी के लिए कुल 21 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सुबह 10 बजे से होगा मतदान :मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आर्ट्स फैकल्टी में होगा. इसके बाद 6:30 बजे मतगणना शुरू होगी. अनुमान है कि देर रात तक मतगणना पूरी कर ली जाएगी. रात 11 से 12 बजे के बीच परिणाम घोषित होने की उम्मीद है. डूटा चुनाव अधिकारी की तरफ से कॉलेजों के प्रिंसिपल, डीन व विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर बुधवार को शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखने को कहा है. उल्लेखनीय है कि डूटा चुनाव दो साल में एक बार होता है.

लेफ्ट 'प्लस' और राइट में कांटे की टक्कर :एनडीटीएफ व एएटीडीए (लेफ्ट समर्थित) में इस बार आमने-सामने कांटे की टक्कर है. आप विंग के आगे किसी भी शिक्षक संगठनों ने अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है, इसलिए लेफ्ट सम‌र्थित एएटीडीए और राइट के बीच सीधा मुकाबला है.

ये भी पढ़ेंः

DUTA Election 2023: शिक्षक संगठनों ने किए अपनी अपनी जीत के दावे, ये वादे पूरे, ये रहे अधूरे

DUTA Election 2023: डूटा ने कहा- दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले 12 कॉलेज में शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details