दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2 महीने में जुड़े 2 लाख से ज्यादा वोटर्स, 1.39 करोड़ पहुंचा दिल्ली में मतदाताओं का आंकड़ा

दिल्ली में बीते दो महीने में 2 लाख से ज्यादा वोटर जुड़े हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या लगभग 1.39 करोड़ तक पहुंच गई है. सीईओ ऑफिस का दावा है कि चुनाव तक इस संख्या में अभी और इज़ाफ़ा हो सकता है.

90 हजार से ज्यादा रिक्वेस्ट

By

Published : Mar 12, 2019, 9:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को आई दिल्ली के फाइनल इलेक्टोरल रोल में वोटरों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 95 हजार 291 थी. बीते दिनों में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बाद दिल्ली में अलग अलग तरीके के जागरुकता अभियान चलाए गए. स्टेट आइकॉन मनिका बत्रा और ऋषभ पंत ने इसमें भागीदारी निभाई.

90 हजार से ज्यादा रिक्वेस्ट

90 हजार से ज्यादा रिक्वेस्ट
रणबीर सिंह ने बताया कि ने अभी के समय में दिल्ली में कुल वोटरों की संख्या 1 करोड़ 38 लाख 98 हजार 141 पहुंच गई है. 23 और 24 फरवरी को दिल्ली में आयोजित किए गए स्पेशल कैम्पों की मदद से ही इलेक्टरल रोल में 1 लाख वोटरों का इजाफा हुआ है. यही नहीं अभी के समय में 90 हजार से ज्यादा रिक्वेस्ट आई हुई हैं जिनपर काम किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कुल वोटरों की संख्या में अभी 2 लाख या उससे ज्यादा वोटर्स का इजाफा हो सकता है.

1 लाख 55 हजार से ज्यादा जुड़े
रणबीर सिंह के मुताबिक, दिल्ली में 1 लाख 55 हजार से ज्यादा नए वोटर्स जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है और तब तक नए आवेदन लिए जाएंगे. हालांकि उन्होंने साफ किया कि जो वोटर नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक अपने आवेदन दे देंगे उनका नाम ही वोटिंग लिस्ट में जुड़ पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details