नई दिल्ली: इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) 14 नवंबर से इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के 41वें संस्करण का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में करने जा रहा है (trade fair will be organized). केंद्रशासित राज्य बनने के बाद पहली बार लद्दाख को इस बार ट्रेड फेयर में भाग लेना है. इस बार यह देखना काफी रोचक होगा कि अपने किस लोकल प्रोडक्ट को लेकर लद्दाख ग्लोबली अपनी धमक पेश करेगा. यहां बताते चले कि ट्रेड फेयर का आयोजन हर साल 14-27 नवंबर को होता है. इसमें 14-18 नवंबर तक बी2बी डेज रहते हैं, जिसमें बिजनेस में रुचि रखने वाले लोग पहुंचते हैं जबकि आम जनता के लिए 19-27 नवंबर तक ट्रेड फेयर का आयोजन होता है. इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 73 हजार वर्ग मीटर में किया जा रहा है. जिसमें करीब 2500 प्रतिभागी भाग लेंगे. इसमें 29 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी आज तेलंगाना में उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे
12 देश भाग लेंगे : भाग लेने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, केरल, राजस्थान सहित कई राज्य शामिल हैं. इसमें 12 देश भाग लेंगे जिनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, टर्की, यूएई व यूके भी हैं. बात यदि बड़े देसी प्रतिभागियों व मंत्रालयों की करें तो टाटा स्टील, एनटीपीसी, एनएचपीसी, खादी, सरस, एमएसएमई, आयुष मंत्रालय, नेशनल जूट बोर्ड, एलआईसी, रेलव मंत्रालय, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई भारतीय प्राइवेट कंपनियां जैसे टाइटन, हिंदवेयर, हॉकिंस, सिंगर इंडिया, हरिदर्शन सहित नामी-गिरामी कंपनियां भाग ले रही हैं. ट्रेड फेयर के उद्घाटन के मुख्य अतिथि कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल रहेंगे.