दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 साल में दिल्ली जल बोर्ड को दिवालिया बना दियाः वीरेंद्र सचदेवा - दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने न सिर्फ शराब और स्कूल निर्माण में घोटाला किया है, बल्कि उसने दिल्ली जल बोर्ड में बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. यही कारण है कि जो संस्थान 2014-15 में 700 करोड़ रुपये के वार्षिक लाभ में था, आज वह 71,000 करोड़ रुपये के कर्ज में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 4:43 PM IST

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्लीःभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली सरकार पर दिल्ली जल बोर्ड को आर्थिक बदहाली में धकेलने का आरोप लगाया. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि गत 8 साल में अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को आर्थिक बर्बादी में धकेल दिया है. इस संस्थान ने 2014-15 में 700 करोड़ के वार्षिक लाभ में था. आज दिल्ली बोर्ड पर 71,000 करोड़ रुपए का कर्ज है. दिल्लीवाले आज भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. झुग्गी बस्ती से लेकर पॉश कॉलोनियों तक दिल्ली जल बोर्ड से लोगों को काला गंदा पानी आने की शिकायतें मिल रही है. अधिकृत कॉलोनी हों, झुग्गी बस्ती हों या स्लम बस्ती सभी जगह नई पानी सप्लाई की पाइपलाइन डालने का काम ठप्प है. इसी तरह गत 8 साल में यमुना सफाई पर केजरीवाल सरकार ने 6800 करोड़ रुपए की बंदरबांट की है. इसके बावजूद यमुना पहले से अधिक मैली हो गई है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि लाभ में चलने वाला दिल्ली जल बोर्ड आज 71000 करोड़ के कर्ज में और दिल्ली सरकार इस वित्त वर्ष 2023-24 का पूरा बजट भी झोंक दे तो भी इसे लाभ में नहीं लाया जा सकता. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार अक्सर यमुना जल में आमोनिया की मात्रा बढ़ जाने के नाम पर कटौती करती है और इसका दोष हरियाणा पर डालने की कोशिश करती है. जबकि, खुद दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी कहती है कि दिल्ली हरियाणा बार्डर स्थित पल्ला गांव में जब यमुना दिल्ली में घुसती है तो उसका जल लगभग निर्मल होता है.

उन्होंने कहा कि यह खेद पूर्ण है कि विशेषज्ञों के अनुसार यमुना अपनी कुल यात्रा लगभग 1400 किलोमीटर की यात्रा में से केवल 34 किलोमीटर दिल्ली में बहती है, पर यमुना के कुल प्रदूषण का लगभग 75 प्रतिशत दिल्ली से जुड़ता है. सचदेवा ने कहा कि यह जांच का विषय है कि 8 साल की सत्ता के बावजूद केजरीवाल सरकार आखिर क्यों यमुना में आवश्यक 6 आमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट और लगभग 22 आवश्यक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा पाई.

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि छोटे नालों की तो छोड़िए पूर्वी दिल्ली के मुख्य नाले और बारापुला नाले जैसे बड़े नाले बिना ट्रीटमेंट के यमुना में गिर रहे हैं. इस संदर्भ में सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा नजफगढ़ नाले की सफाई शुरू करवाने का जिक्र करते हुए, वहां एस.टी.पी. का बड़ा प्लांट लगाने पर बल दिया.

ये भी पढे़ंः 'नेताओं के लिए अलग नियम नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूं तो दिल्ली के शराब एवं स्कूल निर्माण घोटालों पर खूब चर्चा होती है, पर सच यह है कि दिल्ली जल बोर्ड एवं यमुना सफाई केजरीवाल सरकार के दो सबसे बड़े घोटाले हैं और यह कहना अतिशयोक्ति ना होगा कि अरविंद केजरीवाल खुद इसके जिम्मेदार हैं. आज दिल्ली की जनता और भाजपा दोनों मानते हैं कि यमुना सफाई एवं दिल्ली जल बोर्ड बर्बादी से सीधा आर्थिक लाभ केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी को हुआ है. इसी भ्रष्टाचार के पैसे से अरविंद केजरीवाल अपना राष्ट्रव्यापी राजनीतिक विस्तार अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: ED मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 12 अप्रैल को होगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details