नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद राजधानी में फिर से ऑड इवेन लागू होने जा रहा है. साथ ही प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने 7 सूत्री कार्यक्रम की भी बात कही है. इस मुद्दे पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी की तरफ से पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर कई आरोप लगाए.
राज्यसभा सांसद विजय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 'फर्जी है आंकड़ा'
विजय गोयल ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल की मंशा दिल्ली से प्रदूषण को खत्म करने की नहीं है, बल्कि वो इसका चुनावी फायदा लेना चाहते हैं. विजय गोयल ने ये भी कहा कि जिन आंकड़ों को दिखाकर केजरीवाल ने ऑड ईवन लागू करने की बात कही है, उन आंकड़ों में ही फर्जीवाड़ा है.
ODD-EVEN पर बीजेपी का निशाना विजय गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ पीएम 2.5 की बात कर रहे हैं, पीएम 10 की बात नहीं कर रहे हैं और पीएम 2.5 भी चार साल से जस का तस बना हुआ है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इसमें भी झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं, पीएम 2.5 की वास्तविक मात्रा 128 को वो अपने विज्ञापनों में 115 दिखा रहे हैं.
बीजेपी नेता विजय गोयल से बातचीत प्रदूषण कम होने से जुड़े आंकड़ों में केवल लुटियंस दिल्ली की हालत दिखाने का केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय गोयल ने कहा कि इन्होंने वजीराबाद, किराड़ी और जहांगीर पुरी जैसी जगहों का तो जायजा ही नहीं लिया है.
'क्या तीन साल से हरियाणा-पंजाब में पराली नहीं जल रही'
विजय गोयल ने सवाल किया कि क्या बीते तीन सालों से हरियाणा और पंजाब में पराली नहीं जल रहे थे? क्या बीते तीन सालों में दिल्ली में प्रदूषण नहीं था? तब इन्होंने क्यों नहीं ऑड ईवन लागू किया?
चुनाव से 5 महीने पहले ही इन्हें ऑड इवेन की याद क्यों आई?
उन्होंने कहा कि पहली बार जब ये लागू हुआ था, तब रिव्यू कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में इसे असफल करार दिया, लेकिन इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल इसे फिर से लागू कर रहे हैं.
विजय गोयल ने ये भी कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए जो उपाय होने चाहिए थे, वे नहीं हुए. नई बसें नहीं आईं, स्मोक फ्री टावर नहीं लगाए गए, वैक्यूम क्लीनिंग सड़कों की नहीं हुई, रैपिड रेल को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखी, मेट्रो फेज-4 में विलंब किया गया, कूड़ा जलाने की हेल्पलाइन फेल हो गई, साइकिल लेन की कोई चर्चा नहीं हुई. इस सरकार ने वास्तविक रूप में कुछ किया ही नहीं.
विजय गोयल ने थपथपाई केंद्र की पीठ
दिल्ली में कम प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार की पीठ थपथपाते हुए विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण कम हुआ है, वह ईस्टर्न-वेस्टर्न एक्सप्रेस वे और मेरठ एक्सप्रेसवे के कारण हुआ है और अरविंद केजरीवाल ऑड ईवन के जरिए राजनीतिक ड्रामा और नाटक कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ये पहली बार जब लागू हुआ था, तब मैंने अपनी कार सड़क पर उतार कर इसका विरोध किया था और अब लोग अपने घरों से निकलकर इसका विरोध करेंगे.