दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क - गाजियाबाद नोएडा में नूंह हिंसा को लेकर प्रोटेस्ट

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के विरोध में विहिप और बजरंग दल ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. दिल्ली में दोनों संगठन बुधवार को 23 जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. वहीं एनसीआर जैसे गाजियाबाद और नोएडा में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं.

delhi news
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 1:23 PM IST

विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन

नई दिल्लीःहरियाणा के मेवात जिले के नूंह में भड़की हिंसा के बाद अब राजधानी दिल्ली पर भी उसका असर दिखाई देने लगा है. नूंह हिंसा के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का वीएचपी और बजरंग दल ने ऐलान किया है. वहीं दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल की तरफ से बुधवार को 23 स्थानों पर प्रर्दशन किया जा रहा है.

बॉर्डर की बढ़ाई गई सतर्कताःदिल्ली के मयूर विहार, निर्माण विहार, नांगलोई, गांधीनगर, शाहदरा जैसे तमाम इलाकों में बजरंग दल और वीएचपी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दूसरी तरफ हरियाणा से लगे दिल्ली बॉर्डर वाले इलाकों में केंद्रीय एजेंसियों की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. बदरपुर बॉर्डर, आया नगर बॉर्डर जैसे तमाम इलाकों में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनः विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शन किया है. हाथों में झंडे और बैनर लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. बजरंग दल के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया है कि नूंह हिंसा में बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. वीएचपी ने मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ की राशि देने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद का आज पूरे देश भर में प्रदर्शन है. दिल्ली के नांगलोई में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रदर्शन शुरू हो गया है. एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

दिल्ली के 23 स्थानों पर प्रदर्शनः बताया जा रहा है कि दिल्ली में अलग-अलग 23 स्थानों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा नूह और मेवात में हुई हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हरियाणा के मेवात जिले के नूंह हिंसा में अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है. इनमें 3 नागरिक शामिल हैं. इस घटना में हरियाणा पुलिस के दो जवान भी मारे गए हैं. नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हालात पर आपात बैठक की है. उन्होंने कहा कि नूंह में जो कुछ भी घटना हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

गाजियाबाद में भी प्रदर्शनः वहीं, नूंह हिंसा की आग गाजियाबाद भी पहुंच गई, जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और पाकिस्तान का पुतला भी जलाया. नूंह की घटना से गुस्से में आए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुद कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा उन्होंने सड़क पर हनुमान चालीसा भी पढ़ी.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में कानावनी के पास पेट्रोल पंप पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने पुतला दहन किया. पुतले पर जिहादी पाकिस्तान लिखा हुआ था. इसके अलावा नूंह की घटना में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इससे पहले प्रदर्शन के साथ-साथ बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रोड पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

ये भी पढ़ेंः

Nuh Violence Live Updates: हरियाणा के 8 जिलों में लगाई गई धारा 144, गुरुग्राम के ढाबे में तोड़फोड़, आज मानेसर में हिंदू संगठनों की पंचायत

Watch : विहिप नेता बोले- नूंह और मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे, कल देशभर में करेंगे प्रदर्शन

Last Updated : Aug 2, 2023, 1:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details