नई दिल्ली/देहरादून: देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे. देहरादून में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा. देहरादून से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में अब कम समय लगेगा.
संचालन शुरू होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह सात बजे देहरादून से रवाना होगी. 4 घंटे 29 मिनट का सफर तय करने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11:19 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. शाम 5:20 बजे वंदे भारत आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और 4 घंटे का सफर तय कर रात 10:20 बजे देहरादून पहुंचेगी. फिलहाल दिल्ली देहरादून रूट पर सफर करने के लिए छह ट्रेनें मौजूद हैं. वंदे भारत सातवीं ट्रेन होगी.
Vande Bharat Express: दिल्ली-देहरादून के बीच शुरू होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे. इस दौरान देहरादून में होने वाले उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः दिहाड़ी मजदूर के Account में आये 100 Cr, पुलिस की नोटिस से हुआ खुलासा
दिल्ली से देहरादून के बीच सफर करने के लिए यात्रियों को एसी चेयर कार में 775 रुपए किराया चुकाना पड़ेगा. दिल्ली देहरादून रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 कोच होंगे, जिसमें कुल 570 यात्री सफर कर सकेंगे. दिल्ली देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने के बाद जहां एक तरफ यात्रियों को कम समय में आरामदायक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. दिल्ली से उत्तराखंड घूमने जाने वाले पर्यटकों को अब देहरादून का सफर करने में आसानी होगी.