नई दिल्लीःदिल्ली-देहरादून रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने के बाद लोग इस ट्रेन से सफर करना बेहद पसंद कर रहे हैं. दरअसल दो मुख्य कारण है जो लोगों को वंदे भारत की ओर आकर्षित कर रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली से देहरादून का सफर तय करने में महज 4 घंटे 45 मिनट लगते हैं. जो कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले सबसे कम समय है या फिर यह कहें कि दिल्ली से देहरादून का सफर महज 4 घंटे 45 मिनट में पूरा करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ट्रेन है. दूसरी वजह यह है कि अन्य ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस बेहद आरामदायक है.
दिल्ली से देहरादून के बीच 29 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने के बाद ट्रेन में टिकटों की मारामारी भी शुरू हो गई है. 3 जून से 12 जून के बीच वंदे भारत के चेयर कार और इकोनॉमी क्लास में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है. अगर आप मौजूदा समय में इकोनॉमी या फिर चेयर कार क्लास का टिकट बुक करते हैं तो आपको वेटिंग टिकट मिलेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन दिल्ली से देहरादून के बीच चलती है.