नई दिल्ली :शहरी आवास मंत्री Hardeep Singh Puri ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आने वाले अस्पताल चरक पालिका पहुचंकर औचक निरीक्षण किया. यह अस्पताल कोविड सेंटर के अलावा वैक्सीनेशन सेंटर के रूप में भी कार्य कर रहा है. चरक पालिका अस्पताल को मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए Nodal Hospital बनाया गया है.
केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप पुरी ने NDMC के नोडल कोविड हॉस्पिटल एवं वैक्सीनेशन केंद्र चरक पालिका अस्पताल का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इस दौरान वह अस्पताल की साफ-सफाई से लेकर वहां के काम-काज से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने Tweet कर यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट में कहा कि आज वह मोती बाग स्थित चरक पालिका अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिये गए. वहां की व्यवस्था से वह काफी संतुष्ट हैं. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में यह अस्पताल भी बड़ी भमिका निभा रहा है.
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की चेतावनी, CPWD में भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं
इन डिस्पेंसरी में काम करने वाले सेंटर इंचार्ज के ऊपर पूरी जिम्मेदारी होगी की वह एंटीजन बेस्ड टेस्टिंग के सारे रिकॉर्ड को ठीक से संग्रहित करके रखें. यह सारे डाटा जांच से लेकर मरीजों के सारे आंकड़े और उनकी रिपोर्ट को व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश है. इसके अलावा पीपीई किट और जरूरत की दूसरी चीजों लॉजिस्टिक्स का भी ये ख्याल रख रहे हैं। एंटीजन टेस्ट करने के आधे घंटे के बाद सील बंद रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी भी इनकी है.
ये भी पढ़ें-'अपने नाम के लालच में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं होने दी'
इन दोनों ही सेंटर्स के नोडल हॉस्पिटल Charak Palika Hospital को बनाया गया है. यहां से जितने भी मेडिकल बायो वेस्ट निकल रहे हैं, उसे नियमों के तहत सावधानीपूर्वक उनका उचित निस्तारण किया जा रहा है. इसमें किसी तरह की लापरवाही के लिए चरक पालिका अस्पताल जिम्मेवार माना जाएगा.
ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले केन्द्र ने बांटे दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति के मालिकाना हक के प्रमाणपत्र