नई दिल्ली:भारतीय रेल ने हाल ही में नई दिल्ली से मुंबई तक चलने वाली राजधानी ट्रेन में तेजस के अपग्रेडेड और स्मार्ट कोच लगाए गए हैं. तकनीक का इस्तेमाल कर यहां लोगों को उच्चतम सुविधाएं देने की कोशिश की गई है. तेजस एक्सप्रेस देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी है. अब तक चल रही रेलगाड़ियों में बैठनी की सुविधा के साथ अन्य सहूलियतें थी. हालांकि, अब इन सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है. इसमें सबसे बड़ी सुविधा यात्रियों को स्लीपर सीट देकर दी गईं हैं.
नए रेक में गाड़ी में ऑटोमेटिक डोर लगाए गए हैं, जिनका एक्सेस ट्रेन के गार्ड के पास होगा. गाड़ी में नए डिजाइन के टॉयलेट लगाए गए हैं, जो रेल के पुराने डिजाइन से बेहतर हैं. पहली बार गाड़ी में फेशियल रिकॉगनिशन फंक्शन के साथ कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों को एक्सेस गार्ड केबिन में होने के साथ हर डिब्बे के अटेंडेंट के पास भी होगा. बताया गया कि एक कोच में यहां 6 कैमरे होंगे.
पढ़ें:पानी-सीवर कनेक्शन पर इंफ्रांस्ट्रक्चर चार्ज, दिल्ली HC ने जारी किया नोटिस