दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: IGNOU ने टर्म एंड एग्जाम का बढ़ाया समय - इग्नू न्यूज

कोरोना का बढ़ता प्रकोप अब शिक्षा पर भी दिखाई दे रहा है. इसी के तहत इग्नू ने जून 2020 टर्म एंड एग्जाम के आवेदन का समय बढ़ा दिया है. अब इच्छुक छात्र 30 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करा सकेंगे.

IGNOU extend time of term end  exam of june 2020 due to corona in delhi
IGNOU ने टर्म एंड एग्जाम का बढ़ाया समय

By

Published : Mar 24, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2020 टर्म एंड एग्जाम के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है. जिसके तहत अब इच्छुक छात्र 30 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करा सकेंगे.

IGNOU ने टर्म एंड एग्जाम का बढ़ाया समय

30 अप्रैल तक नहीं लगेगा कोई लेट फाइन

इग्नू के सीपीआरओ (प्रभारी) राजेश शर्मा ने बताया कि देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लॉकडाउन है. इस बात को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है. जिसके तहत अब छात्र 30 अप्रैल तक बिना किसी लेट फाइन के 30 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क जमा करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि छात्र विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर जून टर्म एंड एग्जाम 2020 परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.

31 मार्च तक थे सभी सेंटर बंद

बता दें कि इससे पहले इग्नू ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देशभर के सभी सेंटर्स को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था मालूम हो कि इग्नू के केंद्र शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details