दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Crime: खुले में शौच करने से रोकने पर दो लोगों को पीटा, 1 आरोपी गिरफ्तार - थाना सेक्टर 63

नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद है, आए दिन बड़ी वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला नोएडा थाना सेक्टर 63 का है, जहां खुले में शौच करने से रोकने पर दो लोगों को जमकर पिटाई की गई.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में खुले में शौच करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दो नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसमें शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरा मामला एक बच्चे के लापता होने के संबंध में है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.

पुलिस को दी गई शिकायत में निशांत शर्मा ने बताया कि उनका छोटा भाई अशीष शर्मा बीते 20 सितंबर की रात को घर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में सौरभ नाम का लड़का खुले में शौच कर रहा था. जिसको उनके भाई ने रोका. इस पर आरोपी गाली गलौज करना शुरु कर दिया और आवाज देकर 15 से 20 अन्य लोगों को बुला लिया. तभी उनके भाई ने भी पिता राजू शर्मा और उनके साले सौरभ शर्मा को घर से बुला लिया.

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उनके भाई और पिता पर लाठी और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें उनके पिता का सर फट गया, और उनका भाई भी गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना में घायल उनके पिता का भी इलाज चल रहा है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले में जांच और कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में मामले की जांच करते हुए आरोपी सौरभ को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से घटना में प्रयोग किया गया चाकू बरामद हुआ है. अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस लगी हुई है.

दस वर्षीय बच्चा हुआ लापता: नोएडा के सेक्टर 62 में रहने वाला एक दस वर्षीय बच्चा लापता हो गया है. इसको लेकर उसके पिता ने सेक्टर 63 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया है. पुलिस को दी दी गई शिकायत में पच्चीस फुटा कॉलोनी के रहने वाले शमसुद्दीन ने बताया कि उनका दस वर्षीय बेटा रियाज लापता हो गया है. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

नोएडा में 15 लाख की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पंजाब से ट्रक में अवैध रूप से शराब लादकर ला रहे थे. पुलिस ने शराब जब्त कर मुकदमा दर्ज कर दिया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. थाना एक्स्प्रेस वे की थानाध्यक्ष सरिता मलिक ने बताया कि सूचना मिली कि एक ट्रक पंजाब से आ रहा है. जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब है. सूचना को पुख्ता का सेक्टर-135 पुस्ता रोड के पास चेकिंग शुरू की गई.

इस दौरान चालक को रुकने का इशारा किया तो वह ट्रक लेकर भागने लगा. पीछा करके ट्रक को रुकवा लिया. ट्रक में सवार चालक और उसके साथ भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पीछा करके दोनों को पकड़ लिया. दोनों की पहचान बिहार के जिला वैशाली के रंजीत कुमार और संतोष कुमार के रूप में हुई. ट्रक में शराब की 120 पेटियां रखी हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

नोएडा में गांजा तस्कर गिरफ्तार: थाना बीटा दो पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग जगह से दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से 3 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपए बताई गई है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मथुरा निवासी विजय माथुर और आगरा निवासी अरुण पाल उर्फ अरुण कालिया के रूप में हुई है.

  1. ये भी पढ़ें:
  2. Delhi Crime: लड़की पर कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, चार घायल
  3. नोए़डाः कुत्ते को घूमाने को लेकर हुए विवाद में क्रिकेट बैट से हमला, मारपीट का वीडियो आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details