दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर मीठापुर चौक से निकलने वाले राहगीरों की परेशानी दूर करेगा फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

बदरपुर मीठापुर चौक से निकलने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है. जिससे उन्हें जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 10:53 AM IST

वीडियो

नई दिल्ली:दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलने वाली है. दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे लिंक रोड के तहत मीठापुर चौक पर एनएचएआई द्वारा फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर का निर्माण दिल्ली से मुंबई को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के तहत किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर के बनने के बाद मीठापुर चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी.

दिल्ली की महत्वपूर्ण जगह है मीठापुर चौक:दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. सुबह-शाम यहां जाम ज्यादा देखने को मिलता है और लोगों को जाम में फंसना पड़ता है, लेकिन अब लोगों को यहां लगातार लगने वाले जाम से राहत मिलने वाली है. दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के तहत यहां पर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. बता दें दिल्ली का मीठापुर चौक दिल्ली की महत्वपूर्ण जगह है. साथ ही दिल्ली और हरियाणा की सीमा के बिल्कुल पास है और यहां से बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोग यातायात करते हैं. वही यहां से महज एक डेढ़ किलोमीटर दूर हरियाणा सीमा में रहने वाले लोग भी यहां से आवाजाही करते हैं. पूजा से यहां पर ट्रैफिक का दबाव होता है और फिर यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हो रहा निर्माण:बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत दिल्ली से मुंबई की दूरी महज 12 घंटे में तय की जा सकेगी. जिसकी शुरुआत दिल्ली के डीएनडी से कालिंदी कुंज होकर की जा रही है, जो बदरपुर के मीठापुर चौक होकर जाएगा और इसी को लेकर यहां पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद आगरा कैनाल नहर रोड पर चलने वाली ट्रैफिक के कारण मीठापुर चौक पर लगने वाले जाम से यहां के स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. गौरतलब है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन बीते 12 फरवरी को हरियाणा के सोहना और राजस्थान के दौसा के बीच प्रधानमंत्री ने कर दिया है. उसी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली को जोड़ने के लिए दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर के पास से यमुना किनारे होकर कालिंदी कुंज और फिर आगरा कैनाल नहर सड़क के साथ-साथ सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जो जैतपुर मीठापुर होकर याना के फरीदाबाद में जाएगा और फिर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा. इस तरीके से इस इलाके के लोग सीधा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ जाएंगे. इसके अलावा एक्सप्रेस वे के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए नीचे से सर्विस लेन भी बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:नोएडा में खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, घटना में 4 लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details