नई दिल्ली: सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या में तमिलनाडु स्पेशल पुलिस के जवानों की लापरवाही सामने आने के बाद तमिलनाडु के डीजीपी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. इसी सिलसिले में तमिलनाडु के एडीजीपी सोमवार को तिहाड़ जेल पहुंचे.
तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की सनसनीखेज हत्या के मामले में लगातार जांच समिति का गठन किया जा रहा है. एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है, वहीं मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों की किरकिरी हुई है. इसको देखते हुए तमिलनाडु के डीजीपी सी. सिलेंद्र बाबू ने तिहाड़ जेल में हुई इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली शराब घोटाले में सीएम से पूछताछ पर बवाल, जानें राजधानी में क्या-क्या हुआ आज