दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्भया कांड: 'जल्द फांसी देने को लेकर' स्टेटस रिपोर्ट दाखिल

निर्भया गैंगरेप मामले में जल्द फांसी की सजा देने की मांग करने वाली याचिका को तिहाड़ जेल ने अपनी रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट को सौंपी दी है.

Tihar Jail Administration files a status report to Patiala House in Nirbhaya case
तिहाड़ जेल ने अपनी रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट को सौंपी

By

Published : Nov 28, 2019, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने वाली याचिका पर तिहाड़ जेल ने अपनी रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट को सौंपी है.

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि सभी दोषियों को नोटिस दिया गया है. एक दोषी अक्षय पुनर्विचार और पवन क्युरेटिव याचिका दाखिल करना चाहता है. इस मामले पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी.

ट्रांसफर होने से टली याचिका पर सुनवाई
पिछले 25 नवंबर को कोर्ट ने निर्भया के माता-पिता की अपने बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग वाली याचिका दूसरे जज के पास ट्रांसफर कर दिया था.

ये याचिका एडिशनल सेशंस जज सतीश अरोड़ा की कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है. इस मामले की सुनवाई करने वाले जज का ट्रांसफर होने की वजह से इस याचिका पर सुनवाई टाल रही थी.

जेल प्रशासन ने दोषियों को जारी किया था नोटिस
बता दें कि पिछले महीने ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को नोटिस जारी किया था. तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि अगर वो दया याचिका राष्ट्रपति के पास दाखिल करते हैं या नही, बताएं नहीं तो प्रशासन कोर्ट के आदेश के मुताबिक कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details